Search This Blog

Monday, October 29, 2012

अमृत बरसने की रात ,ये शरद पूर्णिमा की रात ,
सम्पूर्ण कलाओं से परिपूर्ण ,ये चंद्रदेव की रात .....
---------------------------------------------------------************************************************************************************************************************************************
     शरदोत्सव पर काव्य रस बरसा --
--------------------------------------------------------------***********************************************************************
श्री सत्यनारायण ट्रस्ट कमेटी कटनी द्वारा  आयोजित  सत्यनारायण
मन्दिर प्रांगण में शरदोत्सव पर भव्य कविसम्मेलन का आयोजन
वरिष्ट समाजसेवी भगवती प्रसाद बजाज की अध्यक्षता ,वरिष्ट पार्षद ,
शंकर सेन ,एवं डॉ ,राजीव बजाज के विशिष्ट आतिथ्य ,व्यंग्य शिल्पी
प्रकाश प्रलय के सञ्चालन में आयोजित किया गया l
                 दूधिया रौशनी सा अमृत बरसाने वाले   त्यौहार शरद पूर्णिमा पर
भगवान् चंद्रदेव अपनी सम्पूर्ण कलाओं से परिपूर्ण होते है ,इसी उत्सव को
साकार रूप देने के लिए आमंत्रित कविगणों में वरिष्ट कवि मनोहर मनोज ,
प्रकाश प्रलय ,के,के,शर्मा ,गीतकार रामनरेश मिश्र ,विधार्थी ,अथर्व तिवारी ,
नीतेश ,एवं पूजा बजाज ने देर रात तक चले यादगार कविसम्मेलन में शानदार काव्य पाठ किया ,
जिसके फलस्वरूप उपस्थित श्रोता   हास्य -व्यंग्य ,गीत ,ग़ज़ल की गंगा में  गोता  लगाते  रहे l
         आमंत्रित कविगणों का आत्मीय स्वागत प्रहलाद ,बजाज ,प्रवीण बजाज ,हीरू भाई ,विजय ,मोतीलाल ,
         अजय ,   अनुराग बजाज ,प्रसून एवं राहुल बजाज ने किया l
            शरदोत्सव के गरिमामयी समारोह में शरद सरावगी ,नारायण बजाज ,श्रवण ,घनश्याम ,डॉ,स्मिता बजाज
सम्पत गट्टानी ,केसाथ ही अनेक विशिष्ट जनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही l
         कार्यक्रम समापन के पूर्व स्व,पन्नालाल बजाज कीं स्मर्तियो को संजोये रखने के लिए विशेष स्म्रति चिन्ह
              आमंत्रित कविगणों को बजाज परिवार के वरिष्ट सदस्य भगवती प्रसाद बजाज द्वारा
                    स -  सम्मान भेंट किये  गए  ..l
                                 आभार प्रवीन बजाज [पप्पू भैया ]द्वारा व्यक्त किया गया l
                        रात्रि  बारह बजे श्री सत्यनारायण जी की पूजन अर्चन के बाद खीर प्रसाद का वितरण किया गया l
****-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
                 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
                       

No comments: