00000000000000000000000000
अंतर्द्वद्व काव्य संग्रह का लोकार्पण
देहरादून- अजीम फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रतिष्ठित कवि राकेश जुगरान के काव्य संग्रह अंतर्द्वद्व का लोकार्पण 16 नवंबर को प्रातः ग्यारह बजे किया जाएगा। लोकार्पण विख्यात हिंदी कवि एवं पत्रकार पंडित सुरेश नीरव करेंगे,जिन्होंने कि इस संग्रह की भूमिका भी लिखी है। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में कविगोष्ठी का भी आयोजन किया गया है जिसमें दिल्ली के कवि राहुल उपाध्याय को भी खासतौर पर आमंत्रित किया गया है। अन्य कवियों में श्रीनगर से सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति की उत्तराखंड इकाई के संयोजक कवि नीरज नैथानी,प्रदीप जैन समेत अनेक स्थानीय कवि रचनापाठ करेंगे।0000000000000000000000000000000000000000000000000000000

No comments:
Post a Comment