यह मंच आपका है आप ही इसकी गरिमा को बनाएंगे। किसी भी विवाद के जिम्मेदार भी आप होंगे, हम नहीं। बहरहाल विवाद की नौबत आने ही न दैं। अपने विचारों को ईमानदारी से आप अपने अपनों तक पहुंचाए और मस्त हो जाएं हमारी यही मंगल कामनाएं...
Search This Blog
Sunday, January 20, 2013
पंडित राधाकिसन स्मृति समारोह
रायपुर के वृंदावन सभागार में स्वतंत्रता सेनानी पंडित राधा किसन मिश्र की स्मृति में आयोजित सम्मेलन में मंच पर बाएं से सर्वश्री पंडित सुरेश नीरव,युगधर्म के संपादक भगवतीधर वाजपेयी,विधान सभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक,स्वास्थ्यमंत्री चंद्रशेखर साहू स्वामी सत्यस्वरूपानंद,डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी और पर्यटनमंत्री बृजमोहन अग्रवाल।
एक सार्थक शब्द अनुष्ठान
रायपुर-16 जनवरी, विगत दिनों छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्थानीय वृंदावन सभागार में स्वतंत्रता सेनानी पंडित राधाकिसन मिश्र की स्मृति को समर्पित संध्या और हिंदी के वरिष्ठ साहित्यकार-पत्रकार श्री बबन मिश्र की हीरक जयंती के अवसर पर एक सार्थक संवाद संपन्न हुआ जिसमें साहित्यकार और राजनीति दोनों ने समवेतरूप से अपनी रचनात्मक हिस्सेदारी निभाई। सोशल मीडिया के संदर्भ में जहां संभावनाओं को गहराई से खंगाला गया वहीं परंपरा और आधुनिकता के अंतर्संबंधों की भी बारीक पड़ताल की गई। सामाजिक सरोकारों से लैस इस परिसंवाद की शुरूआत दिल्ली से गए सोशषल मीडिया विशेषज्ञ अरविंद पथिक ने की। इसके बाद परंपरा और आधुनिकता पर पंडित सुरेश नीरव का केद्रीय संभाषण हुआ, जिसने की संदर्भ को अर्थवान ऊंचाइयां प्रदान की। इसके बाद इसी विषय पर चाणक्य सीरियल के लेखक-निर्माता निर्देशक और अभिनेता डॉक्टर
चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने विषद व्याख्या करते हुए अपना वक्तव्य दिया। इस संगोष्ठी को युगधर्म के संपादक भगवतीधर वाजपेयी,विधान सभा अध्यक्ष
धरमलाल कौशिक,स्वास्थ्यमंत्री चंद्रशेखर साहू स्वामी सत्यस्वरूपानंद,पर्यटनमंत्री बृजमोहन अग्रवाल और सम्मानित साहित्यकार पंडित बबन मिश्र ने भी संबोधित किया और अपने मूल्यवान विचारों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर रचनात्मक ब्लृग लेखन के लिए अनेक रचनाकारों को संगवारी एवार्ड से सम्मानित भी किया गया।।
No comments:
Post a Comment