Search This Blog

Tuesday, May 21, 2013

जोशीमठ में साहित्यमहोत्सव



जोशीमठ में राष्ट्रीय सर्वभाषा चिंतन शिविर
--------------------------------------------------
देश की अगृणी अखिल भारतीय साहित्यिक संस्था सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति का इस वर्ष का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 01 और 02 जून, 2013 को जोशीमठ, बद्रिकाश्रम,उत्तराखंड की सांस्कृतिक भूमि में आयोजित होने जा रहा है। इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देश की विभिन्न भाषाओं के साहित्यकार समकालीन साहित्य के विविध आयामों पर चिंतन करते हुए अपने विचार अभिव्यक्त करेंगे। चिंतन शिविर का उदघाटन  परमपूज्य जगतगुरू शंकाराचार्य ज्योतिषपीठाधीश्वर माधवाश्रमजी महाराज बद्रिका आश्रम करेंगे। इस चिंतन शिविर में शामिल होनेवाले रचनाकारों में प्रमुख हैं- पंडित सुरेश नीरव(सुविख्यात पत्रकार कवि), राकेश पांडेय (संपादकःप्रवासी संसार), डॉक्टर मधु चतुर्वेदी(कवयित्री), प्रवीण चौहान(संपादकः समकालीन चौथी दुनिया), अरुण सागर(संपादकःसाहित्यऋचा), विष्णु विराट (संपादकःट्रू मीडिया),अरविंद पथिक(कवि-पत्रकार),रजनीकांत राजू (कवि-पत्रकार),पीयूष चतुर्वेदी(राजनैतिक विश्लेषक),अनित्यनारायण मिश्र( कवि-कथाकार),अजिता भदौरिया(कवयित्री-कथाकार),अश्विनीकुमार( पत्रकार), शरद जैसवाल (हास्य-व्यंग्य कवि),चंद्र किशोर श्रीवास्तव चंदन(कवि-गीतकार),सुषमा भंडारी(कवयित्री),मधूलिका सिंह(कवयित्री),स्नेहलता(कवयित्री),नीरज नैथानी,चमन रावत(मुद्रक-प्रकाशक) आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। अधिवेशन के समापन पर एक सर्वभाषा कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न भाषा के कवि कविता पाठ करेंगे।


No comments: