Search This Blog

Thursday, September 19, 2013

हिंदी पखवाड़ा

विदेश मंत्रालय में हिंदी पखवाड़ा-
---------------------------------
हिंदी भारत की एकता की भाषा है
परणीत कौर(विदेश राज्यमंत्री,भारत सरकार)

नईदिल्ली-19 सितंबर हिंदी वह भाषा है जो भारत को एकता के सूत्र में बांधती है। विविधभाषी हमारा देश हिंदी के माध्यम से ही आपस में संवाद करता है। आजादी से पहले हिंदी ही आजादी का मूलमंत्र बनी और आज हिंदी ही है जो देश को एक बनाए हुए है। उपरोक्त उदगार हिंदी दिवस पर आयोजित समारोह में विदेश राज्यमंत्री परणीत कौर ने व्यक्त किए। विभागीय कवियों को जहां उन्होने इस अवसर पर पुरस्कार बांटे वहीं अतिथि कवियों के रूप में आमंत्रित पंडित सुरेश नीरव और लक्ष्मीशंकर वाजपेयी की कविताओं का भी उन्होंने भरपूर आनंद लिया। आयोजन का सफल संचालन सुनीति शर्मा(उप सचिव हिंदी) ने किया।
------------------------------------------------------
माइक पर कविता पाठ करते हुए पंडित सुरेश नीरव और मंचपर सुनीति शर्मा तथा परणीत कौर(विदेश राज्यमंत्री,भारत सरकार)
काव्यपाठ करते हुए पंडित सुरेश नीरव

No comments: