मेरी बात से इत्तेफाक
मेरी भी सुनोआज रजनीकांत राजू के कांवरियों पर विचार पढ़े उनकी बात सही है मगर जहां तक हज यात्रियों की बात है उनको सड़क पर कुछ नहीं करना पड़ता और उनसे किसी को कोई तकलीफ भी नहीं होती और अगर कोई एक गलत हो तो दूसरा गलत सही नहीं हो जाता,यह भी समझना चाहिए। शायद राजूजी मेरी बात से इत्तेफाक रखेंगे।
भगवान सिंह हंस
No comments:
Post a Comment