यह मंच आपका है आप ही इसकी गरिमा को बनाएंगे। किसी भी विवाद के जिम्मेदार भी आप होंगे, हम नहीं। बहरहाल विवाद की नौबत आने ही न दैं। अपने विचारों को ईमानदारी से आप अपने अपनों तक पहुंचाए और मस्त हो जाएं हमारी यही मंगल कामनाएं...
Search This Blog
Tuesday, July 28, 2009
शुभकामना के दो शब्द-
मेरा अनुजतुल्य सौरभ सुमन का आज जन्म िदन है। शुभकामना के दो शब्द- सौरभ तेरी खुश्बू महके ज्यों इत्तर- सेंट महका करते शत बरस िजयो, िनरोग रहो ज्यों योगी-यित रहा करते तुम चढ़ो ऊंचाई जीवन की हम िम^ सभी हैं कहा करते। अशोक मनोरम
No comments:
Post a Comment