Search This Blog

Thursday, July 9, 2009

आयोडीन मिलाया उसने जलवों के नमकीन में

आयोडीन मिलाया उसने जलवों के नमकीन में
यौवन पैक किया हो जैसे हुस्न की पॉलीथीन में
मेकअप का जादू दिखलाया जालिम ने हर सीन में
नैरोलक का पेंट हो जैसे जंग लगी-सी टीन में
पावर हाउस छिपा देखा है अब तो हरइक हसीन में
हाईवोल्ट का करेंट लगा तो हम औंधै गिरे ज़मान में
नागिन ने एक फ्लैट बनाया आकर जब से बीन में
हमें सपेरा मिला बेचता कुल्फी सीयाचीन में
जोकर एक उछलता देखा हमने दिल की क्वीन में
इडली से डोसा टकराया कॉलिज की कैंटीन में
रहे तीन न तेरह में तुम नीरवजी आराम करो
मंचों पर अब गधे दौड़ते हैं घोड़ों की जीन में।
पं. सुरेश नीरव

No comments: