Search This Blog

Wednesday, July 8, 2009

मुझसे संपर्क कर सकते हैं।

भारतीय संस्कृति संस्थान का अगला शिविर रोम में होगा
भारतीय संस्कृति संस्थान ने विश्व के २५ देशों में राजभाषा शिविर के सफल आयोजन किए हैं। शंस्थान की गौरवशाली परंपरा में भारतीय संस्कृति संस्थान अपना अगला शिविर इटली की राजधानी रोम में करने जा रहा है। आगामी अक्टूबर में आयोजित होने जा रहे इस तीन दिवसीय आयोजन में वेनिस,मिलान और रोम में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस समारोह में हिंदी के अनेक साहित्यकारों के अलावा सार्वजनिक उपक्रम के अनेक हिंदी अधिकारी भी भाग लेंगें। संबंधित हिंदी प्रेमी इस संदर्भ में लोकमंगल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
डॉ. मधु बरूआअध्यक्षभारतीय संस्कृति संस्थान

No comments: