कुछ चुटकुले प्रेषित कर रहा हूं-
पिता - बेटा तुम्हारा एडमिशन उस स्कूल में नहीं हो सकता।
बेटा - क्यों पापा?
पिता -वहां कोई सीट खाली नहीं है।
बेटा - पापा, आप मेरा एडमिशन तो करवा दीजिए, सीट तो मैं किसी तरह खाली करवा लूंगा।
एक बार पागलखाने में तीन पागल बैठकर बातें कर रहे थे।
पहला - मैं यहां का राजा हूं।
दूसरा - तुझे किसने कहा?
पहला - मुझे भगवान ने कहा है।
तीसरा - नहीं, नहीं.. यह मुझ पर इल्Êाम लगा रहा है। मैंने तो इससे कुछ भी नहीं कहा।
- मयंक ढिंगरा, ग्वालियर,
प्रस्तुति- प्रदीप कुमार शुक्ला
No comments:
Post a Comment