यह मंच आपका है आप ही इसकी गरिमा को बनाएंगे। किसी भी विवाद के जिम्मेदार भी आप होंगे, हम नहीं। बहरहाल विवाद की नौबत आने ही न दैं। अपने विचारों को ईमानदारी से आप अपने अपनों तक पहुंचाए और मस्त हो जाएं हमारी यही मंगल कामनाएं...
Search This Blog
Friday, August 28, 2009
ताकि लोकमंगल को नजर न लगे मेरी तस्वीर भेज रहा हूं
कल भाईसाहब सुरेश नीरव जी का फोन आया कि क्या बात है लोकमंगल से कई दिनों से नदारद हो क्या परलोक मंगल ग्रह पर चले गये?तो अपनी उपस्थिति इसी लोक में दर्शाने के लिये समय निकाल कर(कुछ मरीजों को भगवान जी के भरोसे छोड़ कर) ये पोस्ट लिख रहा हूं। दूसरी बात कि जैसे जब कोई नया घर मकान बनाया जाता है तो आप सबने देखा होगा कि एक उल्टी हंडी पर भूत का चेहरा बना कर बाहर लटका दिया जाता है ताकि नये घर को नजर न लगे इसलिये भाईसाहब का आदेश हुआ कि यार! आप अपनी एक फोटो लोकमंगल में प्रकाशन के लिये भेज दो ताकि उसे लगा दिया जाए और हमारे इस नए घर को किसी की बुरी नजर न लगे। लीजिये बुरी नजर से बचाव का उपाय मेरी तस्वीर के रूप में प्रस्तुत है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment