Search This Blog

Monday, December 21, 2009

गुदगुदे चुटकुले

गुदगुदे चुटकुले
एक झगड़ालू पत्नी पति पर बरस रही थी और वह बेचारा मुंह लटकाये खड़ा हुआ था।

पत्नी बोल रही थी कायर कहीं के, तुम आदमी हो की चूहे?

पति गिड़गिड़ाया- श्रीमति जी, मैं आपका पति ही हूं अगर चूहा होता तो तुम थर-थर कांप रही होती।

अध्यापक- भाई चारे का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ।

चिंटू- जब दूध वाले से पूछा की तुम दूध इतना महंगा क्यों बेचते हो तो वो बोला भाई चारा महंगा हो गया है।

जज तुमने चोरी करते वक्त बीवी बच्चों के बारे में क्यों नही सोचा?

चोर- सोचा था मी लॉर्ड, पर दुकान में सिर्फ मैन्स वियर्स ही थे।

एक औरत बड़ी हड़बड़ी में दंत चिकित्सक के क्लीनिक में पहुंची।

बोली- डॉक्टर साहब! मैं बहुत जल्दी में हूं। मुझे एक जरूरी मीटिंग में जाना है इसलिए एनस्थीसिया मत लगाइये और जल्दी से दांत बाहर निकाल दीजिये।

डॉक्टर ने मन ही मन कहा- कमाल की औरत है! फिर उस औरत से बोला- ठीक है, जैसी आपकी मर्जी। इस कुर्सी पर बैठ जाइये और बताइये कौन से दांत में दर्द है।

बॉस (संता से)- एक अच्छा शीशा लेकर आओ जिसमें मेरा चेहरा दिखायी दे।

संता- मैं सब दुकानों पर देख आया सब में मेरा चेहरा ही दिख रहा था।

साभारःदैनिक जागरण

प्रस्तुतिः ओ. चांडाल

No comments: