भीषण सर्दी का कहरः चली है शीत लहर
दिल्लीवाले बहुत परेशान थे कि दिल्ली में अब ठंड पड़ना ही बंद हो गई है। लोग अपने ऊनी कपड़े कहां यूज करें यही सोचकर परेशान रहते थे और ऊनी कपड़े पहनने के शौक को पूरा करने के लिए हिल स्टेशन जाया करते थे मौसम ने दिल्लीवालों की सुन ली। इतनी ठंड पड़ रही है कि अब हिलस्टेशनवाले भी दिल्ली का टेंप्रेचर देखकर हैरान हैं। दिल्ली का नाम लेते ही उनकी भी कुल्फी जम रही है। इसे कहते हैं राजधानी का जल्वा। दुआ करें कि लोहड़ी तक मौसम खुल जाए तो लोग इस त्योहार का आनंद उठा सकें। लेकिन संकेत मिल रहे हैं कि 16 जनवरी राजधानी के लोगों को ठिठुरना पड़ेगा। हिमालय में हो रही बर्फबारी और वहां से आनेवाली हवाओं के चुभन अभी जारी रहने के आसार हैं। कल इतवार 8 जनवरी को तापक्रम 12.1 चिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। रविवार को धुप नहीं निकली और उत्तर पश्चिमी बर्फीली हवाओं से लोग बेदाल रहे। आर्द्र और बर्फीले हिमालय और राजस्थान के सूखे क्षेत्र के बीच दिल्ली का मौसम संक्रमण के दौर से गुजरता है ऐसे में अनिश्चितता और बढ़ जाती है।
पं. सुरेश नीरव
No comments:
Post a Comment