मिले ग़म से अपने फुर्सत, तो सुनाऊं वो फ़साना
कि टपक पड़े नज़र से, मये- इशरते- शबाना।
यही ज़िन्दगी मुसीबत, यही ज़िन्दगी मसर्रत
यही ज़िन्दगी हक़ीक़त, यही ज़िन्दगी फ़साना।
कभी दर्द की तमन्ना, कभी कोशिशे- मदावा
कभी बिजलियों की ख्वाइश, कभी फिक्रे- आशियाना।
मेरे कहकहों की ज़द पर, कभी गर्दिशें जहां की
मेरे आंसुओं की रौ में, कभी तल्खी-ऐ- ज़माना।
कभी मैं हूँ तुझसे नाला, कभी मुझसे तू परीशां
कभी मैं तेरा हदफ़ हूँ, कभी तू मेरा निशाना।
जिसे पा सका न जाहिद, जिसे छू सका न सूफी
वही तीर छेदता है, मेरा सोज़े- शायराना।
मोईन अहसन जज़्बी
प्रस्तुति- मृगेन्द्र मक़बूल
2 comments:
बहुत आभार इस गज़ल को प्रस्तुत करने का!!
shukriyaa.
maqbool
Post a Comment