Search This Blog

Wednesday, January 13, 2010

पाकिस्तान में पढ़ाए जाते हैं शिवाजी


पाकिस्तान से भारत के दौरे पर आए ‘सीड्स ऑफ पीस, मिलाप’ के सदस्यों ने मुंबई में कहा कि पाकिस्तान में छात्रों को छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवनी पढ़ाई जाती है और बताया जाता है कि उनकी सोच और नीतियां दूरदर्शी थीं। छत्रपति शिवाजी द्वारा शुरु की गई आधुनिक कराधान नीतियाँ आज भी बेहद असरकारक है। इस समूह केएक छात्र गुलाम मुज्तबार ने कहा, ‘स्कूल में नागरिक शास्त्र में हमें एक पाठ पढ़ाया जाता था, जिसमें भारत के मराठा शासक छत्रपति शिवाजी के बारे में बताया जाता है कि भारत में अपने शासन वाले क्षेत्रों में आधुनिक व्यवस्था लागू की थी।’
00
मीडिया डेस्क |  बुधवार , 13 जनवरी 2010 ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों पर हो रहे नस्लीय हमले को लेकर  शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने सेना के मुखपत्र 'सामना' में घोषणा की है कि अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मुंबई में खेलने आए तो यहाँ क्रिकेट मैच नहीं होने देंगे। ठाकरे ने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों  पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हमारे क्रिकेट खिलाड़ियो में स्वाभिमान और राष्ट्राभिमान बिल्कुल नहीं है। जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया में भारतीय नागरिकों और छात्रों पर जानलेवा हमले हो रहे हैं, उसे देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच कैसे खेल सकते हैं।

उल्लेखनीय  है कि इससे पहले शिवसेना पाक खिलाड़ियों पर महाराष्ट्र में बैन लगा चुकी है। पाकिस्तान की तरफ से भारत में हो रहे आतंकवादी हमलों के खिलाफ और कश्मीर में हो रही हिंसा के विरोध में शिवसेना ने यह पाबंदी लगाई थी।

लेकिन शिव सेना प्रमुख उस समय क्यों चुप्पी साध जाते हैं जब मुंबई में हिन्दी भाषियों पर शिव सेना के और उनके भतीजे राज ठाकरे की पार्टी के कार्यकर्ता खुले आम हमले करते हैं। क्या मुंबई में किसी और प्रांत से आने वाले लोग ऑस्ट्रेलिया जाने वाले भारतीयों से भी बदतर हैं ?

No comments: