क्या ये भी ज़िन्दगी है कि राहत कभी न हो
ऐसी भी तो किसी से मोहब्बत कभी न हो।
वादा ज़रूर करते हैं, आते नहीं कभी
फिर ये भी चाहते हैं, शिकायत कभी न हो।
शामे- विसाल भी, ये तगाफुल, ये बेरुख़ी
तेरी रज़ा है, मुझको मसर्रत कभी न हो।
अहबाब ने दिए हैं मुझे किस क़दर फ़रेब
मुझसा भी कोई सादा तबीयत कभी न हो।
लब तो ये कह रहे हैं कि उठ, बढ़ के चूम ले
आँखों का ये इशारा, कि जुर्रत कभी न हो।
दिल चाहता है फिर वही फुर्सत के रात- दिन
मुझको तेरे ख़याल से फ़ुर्सत कभी न हो।
कृष्ण मोहन
प्रस्तुति- मृगेन्द्र मक़बूल
No comments:
Post a Comment