Search This Blog

Wednesday, February 10, 2010

तुमको देखा तो ये ख़याल आया

 
जावेद अख्तर
परिचय  
जन्म: 17 जनवरी 1945


जन्म स्थानग्वालियर, मध्य प्रदेश, भारत
कुछ प्रमुख
कृतियाँ

विविधशायर होने के साथ-साथ जावेद अख़्तर हिन्दी सिनेमा में पटकथा लेखक के रूप में भी जाने जाते हैं।

तुमको देखा तो ये ख़याल आया
ज़िन्दगी धूप तुम घना साया

आज फिर दिल ने एक तमन्ना की
आज फिर दिल को हमने समझाया

तुम चले जाओगे तो सोचेंगे
हमने क्या खोया, हमने क्या पाया

हम जिसे गुनगुना नहीं सकते
वक़्त ने ऐसा गीत क्यूँ गाया

ग़ज़लःजावेद अख्तर

No comments: