Search This Blog

Friday, March 5, 2010

उदास कागज़ी मौसम में रंगों- बू भर दे

उदास कागज़ी मौसम में रंगों- बू भर दे
हर एक फूल के लब पे मेरा लहू रख दे।

ज़बाने-गुल से चट्टानें तराशने वाले
सुकूते- नक्श में आराइशे- नमू रख दे।

गिरां लगे है जो एहसान दश्ते-क़ातिल का
उठ और तेग़ के लब पे रगे- गुलू रख दे।

चला है जानिबे- मयखाना आज फिर वाइज़
कहीं न जाम पे लब अपने बे-वज़ू रख दे।

खुदा करे मेरा मुंसिफ़ सज़ा सुनाने में
मेरा ही सर मरे क़ातिल के रूबरू रख दे।

समंदरों ने बुलाया है तुझ को ऐ बेकल
तू अपनी प्यास की सहरा में आबरू रख दे।
बेक़ल उत्साही
प्रस्तुति- मृगेन्द्र मक़बूल

2 comments:

vancelozagar said...

T-Fal Titanium - The T-Fal Titanium Art - TinNAColor
T-Fal Titanium is the first new piece of T-Fal Titanium art titanium white fennec created by micro touch trimmer Iron-Edge surgical steel vs titanium Wood, and we have created a titanium mug new and titanium dioxide in food amazing piece for your enjoyment.

dases said...

hi169 vans wien,vans colombia,vansskroutz,restocks avis,vans dublin,restocksitalia,vansdames,restocksnederland,restocks budapest yz664