Search This Blog

Friday, September 10, 2010

काव्य प्रतियोगिता

हिंदी दिवस पर उद्योग मंत्रालय में काव्य प्रतियोगिता
नई दिल्ली- 14 सितंबर को हिंदी दिवस होता है मगर हिंदी पखवाड़े की चहल-पहल 01 सितंबर से ही शुरू हो जाती है। लगभग हर सरकारी महकमें में हिंदी पखवाड़ा मनता है। इसी क्रम में 09 सितंबर को उद्योग भवन में काव्यप्रतियोगिता का आयोजन किया गया. निर्णायक के रूप में पं. सुरेश नीरव को आमंत्रित किया गया। हिंदी अधिकारी सुबोध कुमार ने पं. सुरेश  नीरव का स्वागत करते हुए सभा में उपस्थित लोगों से नीरवजी का परिचय कराया। ल्रतिभागियों ने तत्काल कविताएं लिखकर सुनाईं। तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। उंत में उपस्थित समुदाय के आग्रह पर पं. सुरेश नीरव ने कवितापाठ भी किया।

No comments: