को आसुओं से भिगोया नहीं गया जब आए वो करीब तो रोया नहीं गया
बेइन्तहा शराब भी पीकर के देख ली
ग़म को शराब में भी डुबोया नहीं गया
जिस पर तुम्हारी याद के खिलते हसीम फूल
आंगन में वो गुलाब बी बोया नहीं गया
रातों को जाग-जाग के कहते रहे ग़ज़ल
तुझसे बिछुड़ के हमसे तो सोया नहीं गया
रुसवाई ने छोड़ जो मेरी जिंदगी पे दाग
गुलशन तमाम उम्र वो धोया नहीं गया।
ओंकार गुलशन (मेरठ)
मोबाइलः9997355311
प्रस्तुतिःडाक्टर मधु चतुर्वेदी
0000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
No comments:
Post a Comment