गीत-
अनुभूतियों के रंग तरल.....
याद के ये क्षण मधुर हैं पर विरह के पल विकल
उस सुभग के चित्र कितने
कींच हारी कल्पना
किंतु कर पायी न रंजक
रुच्य की अभिव्यंजना
अश्रु बन ढुल-ढुल गया अनुभूतियों का रंग तरल
सृति बनाकर भू धरों में
भाव-सरि के स्वर पनीले
उर्मियों की मुक्त-गति पर
गा रहे कल-गीत-गीले
तारकों में स्वप्न झलमल,लोचनों में क्षार-जल
वेदना के मान में भर
भर झरे जो भार हर
पा मृदुल आहट सदय की
मूक अंचल से बिखर
बिछ गए तरु-पल्लवों पर आंख के मोती तरल।
पंडित सुरेश नीरव
(गीतसंग्रह ततपश्चात से)
*************************************************************************************************

No comments:
Post a Comment