नीरवजी की टीम में सब अच्छे ही होते हैंजयलोकमंगल में एक और बुद्धजीवी सदस्य बढ़े हैं ,यह जानकर अच्छा लगा। मैं इन्हें जानती नहीं हूं लेकिन कई दिनों से इनके बारे में ब्लाग पर पढ़ने को मिला है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि श्रीमानजी कुछ खास ही है। बाकी जो हैं वो साथ-साथ लिखते पढ़ते रहने से समझ में आ ही जाएगा। बहरहाल नीरवजी ने जो बहुमूल्य खोज की है हमें उसके प्रति पूरा सम्मान दर्शाना चाहिए
। अभी जब दिल्ली कार्यक्रम में गई तब हंसजी से मुलाकात हुई,वज्रजी से मुलाकात हुई। सारे लोग अच्छे लगे। नीरवजी की टीम में सब अच्छे ही लोग होते हैं।
प्रशांतजी का मन से स्वागत..
-डाक्टर प्रेमलता नीलम
00000000000000000000000000000000000000000000000000000
No comments:
Post a Comment