Search This Blog

Friday, October 15, 2010

दिया हवाओं ने धोखा

डा.जयजयराम आनंद
जब सावन सूखा जाय रे

तब मौसम रूठा जाय रे
जी हाँ ,भादो से कह देना
मत तुम मेघों को सह देना
सावन की मजबूरी थी
मानसून से दूरी थी
दिया हवाओं ने धोखा
तैय्यारी अभी अधूरी थी
समझा समझा कर कह देना
वादा करके मत चल देना
ताल तलैया सरिता सूखे
करे प्रदूषण मनमानी
पग पग पर पानी के धोखे
खोटीखरी खबर सुन लेना
सोच समझ कर उत्तर देना


हाथ पसारेखेत खड़े हैं
बीजों के अरमान बड़े हैं
कर देंना तरबतर सभी को
होरी धनिया कर जोड़े हैं
जन गन मन भाषा पढ़ लेना
कजरी की लय स्वर गुण लेना।
चेतकपुल के नीचे,भोपाल
0000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000

No comments: