Search This Blog

Thursday, November 11, 2010

राकेश खण्डेलवाल का एक गीत

आज सुबह ही सुरेश जी फोनालाप हुआ ।उन्होंने मंजू ऋषि से मुलाक़ात करने का आश्वासन भी दिया, आज जब बलाग ओएर उनकी रचना पढी तो अन में आया कि अपने अमेरिका निवासी भाई राकेश खंडेलवाल का एक गीत सब के सामने रख दूं । वैसे पुराने ब्लागर साथी जाने है कि राकेश जी वैज्ञानिक होने पर भी हिंदी में असर दार गीत लिखते हैं;
पेश है उन्ही का एक गीत :-

क्या कहाँ कब कौन किसने किसलिये क्यों
प्रश्न खुद उठते रहे हैं, बिन किसी के भी उठाये
आस दीपक बालते इक रोज़ तो आखिर थकेगी
ज़िन्दगी जब हर अधूरे प्रश्न का उत्तर बनेगी

खिल रहे हैं फूल से, रिश्ते, अगर वे झड़ गये तो?
साये अपने और ज्यादा आज हम से बढ़ गये तो?
और सोता रह गया यदि सांझ का दीपक अचानक
स्वप्न आँखों में उतरने से प्रथम ही मर गये तो?

प्यास जो है प्रश्न की वह फिर अधूरी न रहेगी?
ज़िन्दगी ही तब अधूरे प्रश्न का उत्तर बनेगी

चाँदनी यदि चाँद से आई नहीं नीचे उतर कर
बांसुरी के छिद्र में यदि रह गई सरगम सिमट कर
कोयलों ने काक से यदि कर लिया अनुबन्ध कोई
यामिनी का तम हँसा यदि भोर को साबुत निगल कर

कामना फिर और ज्यादा बाट न जोहा करेगी
ज़िन्दगी ही जब अधूरे प्रश्न का उत्तर बनेगी

शाख से आगे न आयें पत्तियों तक गर हवायें
या कली के द्वार पर भंवरे न आकर गुनगुनायें
बून्द बरखा की न छलके एक बादल के कलश से
और अपनी राह को जब भूल जायें सब दिशायें

उस घड़ी जब चेतना आ नींद से बाहर जगेगी
ज़िन्दगी तब हर अधूरे प्रश्न का उत्तर बनेगी

सूर्य प्राची में उभरने से प्रथम ही ढल गया यदि
भोर का पाथेय सजने से प्रथम ही जल गया यदि
पूर्व पग के स्पर्श से यदि देहरी पथ को निगल ले
और आईना स्वयं के बिम्ब को ही छल गया यदि

शून्य के अवशेष पर निर्माण की फिर धुन सजेगी
ज़िन्दगी तब ही अधूरे प्रश्न का उत्तर बनेगी
-राजमणि

No comments: