
१९ दिसंबर सायं५बजे एअर वाइस मार्शल विश्वमोहन तिवारी के निवास पर काकोरी कांड के महानायक पं रामप्रसाद बिस्मिल के ८३वें बलिदान दिवस के अवसर पर पं रामप्रसाद बिस्मिल फाउंडेशन एक कार्यक्रम का आयोजन कर है।लोकमंगल परिवार के सभी सदस्य एवं सभी बिस्मिलवादियों से आग्रह है कि वे समय से पहुंचकर उस महान सेनानी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करें।
अरविंद पथिक
सचिव
पं०रामप्रसाद बिस्मिल फाउंडेशन
No comments:
Post a Comment