Search This Blog

Thursday, December 16, 2010

सरफरोशी की तमन्ना

काव्य-गोष्ठी-
पंडित रामप्रसाद बिस्मिल फाउंडेशन
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र
बिस्मिल फाउंडेशन प्रतिवर्ष पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के जन्म दिवस एवं बलिदान दिवस पर देशभर मे स्मृति आयोजन करता है। फाउंडेशन ने सरफरोशी की तमन्ना नामसे बिस्मिलजी पर एक टेलीफिल्म भी बनाई है जो प्रतिवर्ष दूरदर्शन पर दिखाई जाती है। हमें हर्ष है कि इस बार बिस्मिल बलिदान दिवस पर राष्ट्रीय कवि गोष्ठी देश के सुनामधन्य साहित्यकार एवं पूर्व वाइस एअरमार्शल श्री विश्वमोहन तिवारी के आवास पर आयोजित की जा रही है। वे इस अवसर पर अपनी रचनात्मक भागीदारी सहर्ष एवं स्वेच्छा से जहां दे रहे हैं वहीं देशभक्तों से यह कह भी रहे हैं...
श्री विश्व मोहन तिवारीजी का कहना है कि-
हम देश के एक अमर हीद के बलिदान दिवस पर न्हें श्रद्धांजलि देने के लिए अपनी उपस्थिति में यदि समय की पाबंदी का ध्यान रखें तो यही उनके प्रति सच्ची श्रद्दांजलि होगी।
आप सादर आमंत्रित हैं....
स्थानः ई-143,सेक्टर,21,नोएडा
समयः 5 बजे सायं
दिनांकः 19 दिसंबर,2010
(एक सैनिक अधिकारी के घर हमें आत्मानुशासन का उदाहरण तो देना ही चाहिए)

No comments: