

पंडित सुरेश नीरवजी, आज अचानक ब्लॉग पर आने का मौका मिला। और वहां कैप्शन पढ़ा- पोयट ऑफ सेंचुरीः पंडित सुरेश नीरव।उत्सुकतावश क्लिपिंग को देखा। डॉक्टर मधु चतुर्वेदी की काव्यात्मक प्रस्तुति के साथ आपकी ग़ज़लें सुनने को मिलीं। जितने मूड में आपने ग़ज़लें पढ़ीं हैं उतने ही मूड में यथार्थ मेडीटेशन के स्वामी प्रशांत योगी ने वीडियो भी बनाई है। सुनके-देखकर बड़ा आनंद आय़ा। एक अच्छे प्रयास के लिए योगीजी को बधाई..
डॉक्टर प्रेमलता नीलम
No comments:
Post a Comment