Search This Blog

Saturday, February 19, 2011

नीरवजी की हास्य रचनाएं



पंडित सुरेश नीरव
मध्यप्रदेश ग्वालियर में जन्मे बहुमुखी रचनाकार पंडित सुरेश नीरव की गीत-गजल,हास्य-व्यंग्य और मुक्त छंद विभिन्न विधाओं में सोलह पुस्तकें प्रकाशित हैं। अंग्रेजी,फ्रेंच,उर्दू में अनूदित कवि ने छब्बीस से अधिक देशों में हिंदी कविता का प्रतिनिधित्व किया है। हिंदुस्तान टाइम्स प्रकाशन समूह की मासिक पत्रिका कादम्बिनी के संपादन मंडल से तीस वर्षों तक संबद्ध और सात टीवी सीरियल लिखनेवाले सृजनकार को भारत के दो राष्ट्रपतियों और नेपाल की धर्म संसद के अलावा इजिप्त दूतावास में सम्मानित किया जा चुका है। भारत के प्रधानमंत्री द्वारा आपको मीडिया इंटरनेशनल एवार्ड से भी नवाजा गया है। आजकल आप देश की अग्रणी साहित्यिक संस्था अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मेलन के राष्ट्रीय महासचिव हैं। प्रस्तुत हैं उनकी दो ग़ज़लें-
गुस्सा गधे को आ गया

कौन है जो फस्ल सारी इस चमन की खा गया
बात उल्लू ने कही गुस्सा गधे को आ गया
प्यार कहते हैं किसे है कौन से जादू का नाम
आंख करती है इशारे दिल का हो जाता है काम
बारहवें बच्चे से अपनी तेरहवीं करवा गया
बात उल्लू ने कही गुस्सा गधे को आ गया

 वो सुखी हैं सेंकते जो रोटियों को लाश पर
अब तो हैं जंगल के सारे जानवर उपवास पर
क्योंकि एक मंत्री यहां पशुओं का चारा खा गया
बात उल्लू ने कही गुस्सा गधे को आ गया

जबसे बस्ती में हमारे एक थाना है खुला
घूमता हर जेबकतरा दूध का होकर धुला
चोर थानेदार को आईना दिखला गया
बात उल्लू ने कही गुस्सा गधे को आ गया

गुस्ल करवाने को कांधे पर लिए जाते हैं लोग
ऐसे बूढ़े शेख को भी पांचवी शादी का योग
जाते-जाते एक अंधा मौलवी बतला गया
बात उल्लू ने कही गुस्सा गधे को आ गया

कह उठा खरगोश से कछुआ कि थोड़ा तेज़ भाग
जिन्न आरक्षण का टपका जिस घड़ी लेकर चिराग
शील्ड कछुए को मिली खरगोश चक्कर खा गया
बात उल्लू ने कही गुस्सा गधे को आ गया

चांद पूनम का मुझे कल घर के पिछवाड़े मिला
मन के गुलदस्ते में मेरे फूल गूलर का खिला
ख्वाब टूटा जिस घड़ी दिन में अंधेरा छा गया
बात उल्लू ने कही गुस्सा गधे को आ गया

कौन है जो फस्ल सारी इस चमन की खा गया
बात उल्लू ने कही गुस्सा गधे को आ गया।

पंडित सुरेश नीरव

हास्य-ग़ज़ल

खीर के पास

मक्खी ऐसे भिनक रही हैं पकी पकायी खीर के पास
जैसे हों आतंकी जत्थे सीमा पर कश्मीर के पास

भागा भैंसा संग भैंस के चर के सब फोकट की घास
सुबक रहे हैं ताऊ बैठे खूंटे और जंजीर के पास

भागी उसके साथ हसीना जिस खूंसट की उम्र थी साठ
घर दीमक ने खूब बनाया घुने हुए शहतीर के पास

काले बुरके से झांकेगा एक गुलाबी लॉलीपॉप
बैठा चुइंगगम चबा रहा हूं मैं उसकी तस्वीर के पास

नयी शायरा के शेरों से बूढ़े शायर छेड़ करें
रोते-रोते पहुंची ग़ज़लें नब्ज दिखाने मीर के पास

नीरव की तकदीर से कुछ कुदरत ने ऐसा किया मज़ाक
दारू का ठेका खुलवाया पुरखों की जागीर के पास।
पंडित सुरेश नीरव

साहित्यिक समाचार-

 अखिल भारतीय सुमन स्मृति सम्मान
 भोपाल- विगत दिनों अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मेलन के तत्वावधान में अखिल भारतीय सुमन स्मृति तथा डॉक्टर चंद्रप्रकाश वर्मा स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन कोलार रोड के विशाल प्रांगण में किया गया। मुख्य अतिथि थे- उत्तर प्रदेश विधान सभा के निवर्तमान अध्यक्ष केशरी नाथ त्रिपाठी तथा मध्य प्रदेश के शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा। इस वर्ष का सुमन सम्मान होशंगाबाद की कवयित्री उमाश्री को तथा डॉक्टर चंद्रप्रकाश वर्मा सम्मान ग्वालियर के प्रसिद्ध गीतकार श्री रामप्रकाश अनुरागी को दिया गया। इस अवसर पर कविसम्मेलन का भी आयोजन किया गया,जिसके मुख्य अतिथि  दिल्ली से पधारे पंडित सुरेश नीरव  थे। अध्यक्षता डॉक्टर मधु चतुर्वेदी ने  तथा संचालन कमलकांत सक्सेना ने किया। कवि सम्मेलन में  केशरी नाथ त्रिपाठी सहित कुल बत्तीस कवियों ने कविता पाठ किया।

No comments: