
दिन ढल गया
कब चला गया
कब आंख नम हुई
कब आंसू ढलक गया
काले सूरज का पैगाम
कर गया नींद हराम
दुखी है वर्तमान
और लंबी है शाम
न हुआ गर सवेरा
समझना लूट गया अँधेरा
दे कर एक रैन बसेरा
लूट गया चैन तेरा
फिर दिन चढेगा
तू आगे बढेगा
रोशनी के लिए लड़ेगा
खून का घूँट पीना पड़ेगा
अब अगर दिन ढल गया
और तू कुछ न कर सका
तुझे जो मिली नयी ज़िंदगी
उसको तू व्यर्थ कर गया !
दिन तो ढलेगा
गर मर-मर के तू जिएगा
हर बार एक आंसू
व्यर्थ ही बहेगा !!
मंजू ऋषि (मन)
No comments:
Post a Comment