Search This Blog

Sunday, March 13, 2011

इस धरा पर हर नयन में इक सुनामी आ गया


गुलदस्ता-
इक समंदर भूख से कुछ इस कदर व्याकुल हुआ
कि किनारे जिंदगी खाने को पानी आ गया
इक सुनामी ने कहर ढाया जो उसको देखकर
इस धरा पर हर नयन में इक सुनामी आ गया
00
हार मानें क्यों अंधरों, मुश्किलों के बीच में
दिल जलाया जब हमीं ने महफ़िलों के बीच में
मौत से आँखें मिलाने का हुनर अब आ गया
हम जिए बेखौफ होकर कातिलों के बीच में।
00
बाद मेरी मौत के ये ही बचा रह जायेगा
में चला भी जाऊं तो मेरा लिखा रह जाएगा
प्यार के पौधों को सींचा मैंने इस उम्मीद पर
में रहूँ या न रहूँ ये गुलसितां रह जायेगा

पंकज अंगार

No comments: