कह कहे कमाल करते हो
आंसुओ से सवाल करते हो
अपना साया भी कभी खुद से जुदा होता है
शायद जुदा होता है जब किस्मत बुरा होता है
जो हर साये पर फ़िदा होता है
मुठ्ठियों में पकडे हुए
आंसुओ की मोती है
सच किस्मत भी कभी खुद पर रोती है
बचैन हो न जगती है न सोती है।
अरविंद योगी
मेरी ज़िन्दगी की दुआ कर रहा है
ये होता नहीं जुदा मेरे दिल से
तेरा दर्द भी योगी से वफ़ा कर रहा है।
अरविंद योगी
आंसुओ से सवाल करते हो
अपना साया भी कभी खुद से जुदा होता है
शायद जुदा होता है जब किस्मत बुरा होता है
जो हर साये पर फ़िदा होता है
मुठ्ठियों में पकडे हुए
आंसुओ की मोती है
सच किस्मत भी कभी खुद पर रोती है
बचैन हो न जगती है न सोती है।
अरविंद योगी
मेरी ज़िन्दगी की दुआ कर रहा है
ये होता नहीं जुदा मेरे दिल से
तेरा दर्द भी योगी से वफ़ा कर रहा है।
अरविंद योगी
No comments:
Post a Comment