Search This Blog

Sunday, May 1, 2011

अमृत महोत्सव मनाया गया


अमृत महोत्सव मनाया गया
नई दिल्ली- सुलभ इंटरनेशनल के तत्वावधान में साहित्यकार निशांत केतु का अमृत महोत्सव राजेन्द्र प्रसाद सभागार में आयोजित किया गय़ा। इस अवसर पर उनके अभिन्दंन ग्रंथ- सचल तीर्थ वागर्थ का लोकार्पण सुश्री अलका पाठक ने किया। पदमविभूषण डॉक्टर विंदेश्वर पाठक ने अतिथि राजशेखर व्यास,डॉक्टर कमल किशोर गोयनका, डॉक्टर रविकांत शुक्ल,डॉक्टर बालशौरि रेड्डी और पंडित सुरेश नीरव का शॉल एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया। सभी वक्ताओं ने आचार्य निशांत केतु के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। समारोह का सफल संचालन पंडित सुरेश नीरव ने किया। अंत में डॉक्टर मधु चतुर्वेदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर भगवान सिंह हंस, डॉ. श्याम सिंह शशि, डॉ. हीरालाल बाछौतिया, रजनीकांत राजू, अरविंद पथिक, अशोक ज्योति, चंद्रकांता,गगनेश गुंजन सहित तमाम साहित्यकार उपस्थित थे।

No comments: