मुश्किलों का हल निकला जायेगा
फिर कोई पत्थर उछाला जायेगा
याद उसकी चुभ रही है हर घड़ी
किस तरह ये दिल का छाला जायेगा
जो लहू था दिल का सारा पी गयीं
ख्वाहिशों को अब न पाला जायेगा
इक शमा उम्मीद की रोशन करें
दूर तक इसका उजाला जाएगा
बस यही सफ्फाक चादर रह गयी
जिन्दगी पर रंग डाला जायेगा.।
पंकज अंगार
No comments:
Post a Comment