Search This Blog

Wednesday, August 17, 2011

स्मृति सम्मान अनुष्ठान

अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मलेन एवं भारतीय  सांस्कृतिक सम्बन्ध परिषद् के तत्वावधान में साहित्यशिरोमणि पंडित दामोदर दास चतुर्वेदीजी का स्मृति सम्मान अनुष्ठान २०११आजाद भवन आई टी ओ नई दिल्ली में बड़ी धूमधाम से  आयोजित  किया गयाजिसमें देश के कोने-कोने से आये साहित्यकारों, पत्रकारों, समाजसेवियों एवं राजनयिज्ञों ने आन्ना के आन्दोलन से प्रभावित हुए बिना भी गरजते मेघों की बौछारों से शीतलता का आँचल ओढ़े बड़ी भारी संख्या में पहुंचकर अनुष्ठान की शोभा ही नहीं बढ़ाई बल्कि दादाजी के स्मृति यग्य को बड़ी अद्भुतता से गौरवान्वित भी किया. समारोह की अध्यक्षता श्री सुरेश के गोयल ने की थी.     और उदघाटन श्री सत्यव्रत चतुर्वेदी सांसद एवं उपाध्यक्ष संसदीय राजभाषा समिति, ने किया. श्री अरविद पथिकजी ने समरोह का सञ्चालन किया. इस समारोह  में विशिष्ट विभूतियों को साहित्यशिरोमणि पंडित दामोदर दास चतुर्वेदी स्मृति सम्मान २०११ से अलंकृत किया गया.    विख्यात कवियों ने अपना काव्य पाठ करके सभी श्रोतागणों को रू-ब-रू किया और बाद में शब्दऋषि पंडित सुरेश नीरवजी ने सभी को आभार व्यक्त किया. तत्पश्चात सभी ने भोजन का आनंद लिया.













९०१३४५६९४९      

No comments: