![]() |
| योगोश मिश्र |
सांस्कृतिक-गतिविधि-
रायटर्स डेस्क में रचनाकार
मिलन
नोएडा-विख्यात फिल्म
प्रोड्यूसर-डायरेक्टर और लेखक योगोश मिश्र के मोएडा स्थित नवीनतम कार्यालय (रायटर्स डेस्क) में आज के
परिवेश में लेखकीय सरोकार विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया है जिसमें प्रसिद्ध
कवि एवं मीडियाकर्मी पंडित सुरेश नीरव, दूरदर्शन के वरिष्ठ निदेशक एवं साहित्यकार-कृष्ण
कल्पित, कवि-गीतकार पीएन सिंह तथा ओजस्वी कवि अरविंद पथिक को आमंत्रित किया गया
है। भाईदूज पर भाइयों का यह मिलन जरूर सार्थक होगा यह तो कहा ही जा सकता है।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000

No comments:
Post a Comment