Search This Blog

Tuesday, November 8, 2011

कविता और तीर्थ

बद्रीनाथ का मंदिर

जोशीमठ में कविसम्मेलन
चमोली-उत्तराखंड के जोशीमठ में पहली बार कविसम्मेलन का आयोजन एन.टी.पी.सी. द्वारा सेनाभवन के सभागार में आयोजित किया गया। कविसम्मेलन की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध हिंदी कवि पंडित सुरेश नीरव ने तथा सफल एवं सरस संचालन डॉ.शंकर सहर्ष ने किया। कविसम्मेलन में प्रकाश प्रलय(कटनी), श्यामल मजूमदार(लखनऊ),अशोक पटेल(मुंबई), संतोष इंकलाबी (होशंगाबाद) डॉ.शंकर सहर्ष(नरसिंहपुर) तथा पंडित सुरेश नीरव ने कविता पाठ किया। तीन घंटे चले इस कवि सम्मेलन में एन.टी.पी.सी. के महाप्रबंधक,नगरपालिका अध्यक्ष, स्थानीय विधायक के अतिरिक्त भारतीयसेना के मेजरजनरल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति अंत तक उपस्थित रहे।
0000000000000000000000000000000000000000000000000000

No comments: