देश-विदेश में प्रख्यात शब्दमनीषी जो शब्द को नहीं खोजते हैं बल्कि शब्द स्वयं जिन्हें खोजते हैं और जिनके लिए जीते हैं ऐसे महर्षि एवं कवि पंडित सुरेश नीरवजी जिन्होंने इस धरती पर ही नहीं
बल्कि समुद्र के तूफानी जल जिसमें असहनीय भंवरों के भंवरजाल में उठती हुई लहरों पर अपनी कविता रची और कही जिस रचना के बुलंद स्वर आकाश को छू लेते हैं, पर प्रज्ञा चैनल ने आज उनके घर पर फिल्म बनायी . आदरणीय श्री नीरवजी को बहुत-बहुत बधाई. आशा करता हूँ कि आगे भी उन पर ऐसे ही फिल्म बनती रहे. मेरे पालागन.
भगवान सिंह हंस
No comments:
Post a Comment