प्रज्ञा चैनल ने
बनाई
पंडित सुरेश नीरव
पर फिल्म
प्रख्यात हिंदी कवि पंडित सुरेश नीरव के
व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रज्ञा चैनल ने आज तीस मिनट की डॉक्यूमंट्री की शूटिंग
उनके निवास स्थान पर आकर की। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी श्री नीरव पर इस चैनल
के अलावा दूरदर्शन भी चुनिंदा कवियों की श्रंखला में श्री नीरव के व्यक्तित्व एवं
कृतित्व पर वृतचित्र बना चुका है।
00000000000000000000000000000000000000000000000000000
शब्दिका --
-----------------
म्रत्यु
अविरल
कहानी---
जैसे
चलनी मे
पानी ----
-----------------
म्रत्यु
अविरल
कहानी---
जैसे
चलनी मे
पानी ----
000000000000000000000000000000000000000000000000
प्रकाश प्रलयजी...
आपने बहुत सूक्ष्म ढंग से बहुत गहरी बात कर दी है. पूरेजीवन का सत्य निचोड़कर रख दिया है। अच्छी रचना के लिए बधाई.
0000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
श्री भगवानसिंह हंसजी..
पालागन।
आपने मेरे विचारों पर जो अदभुत टिप्पणी की है वह अपने आप में ही एक कविता है। आपके सुंदर विचार और व्यवहार दोनों को सलाम। तोतों के चित्र बहुत ही अच्छे लगे। भरत चरित में भी आप बहुत ही सुंदर चित्र दे रहे हैं। अच्छा हो कि उन्हें आप ग्रंथ में भी शामिल करें।
No comments:
Post a Comment