यह मंच आपका है आप ही इसकी गरिमा को बनाएंगे। किसी भी विवाद के जिम्मेदार भी आप होंगे, हम नहीं। बहरहाल विवाद की नौबत आने ही न दैं। अपने विचारों को ईमानदारी से आप अपने अपनों तक पहुंचाए और मस्त हो जाएं हमारी यही मंगल कामनाएं...
Search This Blog
Thursday, December 1, 2011
घर में हुए परदेसी
आज ब्लॉग पर पंडित सुरेश नीरवजी को दो चित्र देखे। जो कि प्रवासी संसार के संपादक राकेश पांडेय ने भेजे हैं। चित्र देखकर मजा आ गया। अपने ऊपर व्यंग्य करना और दूसरों के व्यंग्यों का भरपूर आनंद लेना नीरवजी की खासियत है। ऐसा व्यक्ति ही दार्शनिक होता है। और फिर नीरवजी तो खुद व्यंग्यकार हैं। पांडेयजी को उनकी फोटोग्राफी के लिए बधाई। और नीरवजी को सादर प्रणाम। और शादी के सफल आयोजन हेतु संस्कारसारथी परिवार की बधाइयां।
-मुकेश पारमार
संपादकःसंस्कार सारथी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment