Search This Blog

Monday, December 5, 2011

डा. सत्य प्रकाश मिश्र की पुस्तक 'तमसो माँ ज्योतिर्गमय' का लोकार्पण


शाहजहांपुर के सक्रिय रचनाधर्मी डा. सत्य प्रकाश मिश्र की नयी पुस्तक 'तमसो माँ ज्योतिर्गमय' का लोकार्पण सरस्वती शिशु मंदिर सिंजई में धूमधाम से संपन्न हुआ. 
वक्ताओं ने कहा कि यह कृति संस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण की दिशा में एक अभिनव दस्तावेज है. इसका सर्वत्र स्वागत होगा. 
विमोचन आर्य महिला कालेज की प्राचार्या डा. रानी त्रिपाठी ने किया . 
मुख्य अतिथि थे नगर विधायक एवं पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना. 
मुख्य वक्ता थे डा. नागेश पांडेय 'संजय'. 
संचालन कवि अरविन्द मिश्र ने किया. 
शिक्षाविद केशव चन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न इस समारोह में नगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. 

No comments: