Search This Blog

Monday, December 19, 2011


दिवाकर पब्लिक स्कूल
 बिस्मिल बलिदान दिवस पर कवि सम्मेलन
 (17 दिसंबर,2011)
 साहिबाबाद- अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मेलन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के तत्वावधान में काकोरी कांड के अमरनायक पंडित रामप्रसाद बिस्मिल बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर ब्रजविहार स्थित दिवाकर पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रसिद्ध गीतकार डॉ. कुंअर बेचैन ने की। कविसम्मेलन में सर्वश्री- अरुण सागर, अरविंद पथिक, डॉ.कृष्कांत मधुर, रजनीकांत राजू, मृगेन्द्र मकबूल, भगवानसिंह हंस, घनश्याम वशिष्ठ,पी.एन.सिंह, जयवीर सिंह मलिक, मुकेश परमार, गजेसिंह त्यागी,आलोक गोयल तथा पंडित सुरेश नीरव ने कविता पाठ किया। आयोजन के संयोजक शिक्षाविद गजेसिंह त्यागी ने अंत में  कवियों का आभार व्यक्त किया। कवि सम्मेलन का सफल एवं सरस संचालन पंडित सुरेश नीरव ने किया।
प्रस्तुतिः हरिओम

2 comments:

Shoonya Akankshi said...

विश्वास है पंडित सुरेश नीरव जी के संचालन में कवि सम्मलेन खूब जमा होगा |
- शून्य आकांक्षी

dr.laxman sharma vahid said...

suresh ji, good evening. in regards to present situation of ghazal,i have a burning desire to bring my point across to u. neerav ji i have a strong intuition that the way ghazal is beeing recited to day ,if proper, constrictive and preventive measures r not taken then I FEAR WITHIN NEXT TEN YEARS GHAZAL WOULD BECOME A EXTINCTT variety of music as of to day IS QAWWALI. i would like urge to u that you should take up this issue,n organise aseminar on structural knowledge of ghazal. if i could be of any usefullness,i am more than willing to part with little knowledge i have.
ur response would be solicited.
dr.Laxan sharma 'vahid'
consulting homoeopath n
ghazal kar