Search This Blog

Monday, March 5, 2012

शायरी के मेले से


वज्मे उर्दू की नशिस्त
दिनांक-4 मार्च2012
ग्वालियर- उर्दू अदब की मशहूर संस्था अंजुमन ने पंडित सुरेश नीरव के ग्वालियर आगमन के मौके पर एक तरही नशिस्त का आयोजन किया। जिसमें पीयूष चतुर्वेदी(ग्वालियर), भगवानसिंह हंस(दिल्ली), डेज़ी चौधरी(ग्वालियर), इऱफान ग्वालियरी,डॉक्टर शरदेंदु शुक्ल(ग्वालियर), ने अपनी शायरी का जादू बिखेरा। नशिस्त की सदारत मशहूर शायर जनाब बरकत ग्वालियरी ने तथा निजामत शायर-कवि अमित चितवन ने की।
000000000000000000000000000000000
प्रार्थनाओं-सा पवित्र एक कविसम्मेलन
दिनांकः3 मार्च2012
बुंदेलखंड की एतिहासिक माटी से महकते भांडेर में वार्षिक मेले के अवसर पर  एक सफल कविसम्मेलन का आयोजन किया गया। कविसम्मेलन की अध्यक्षता विख्यात हिंदी कवि पंडित सुरेश नीरव ने की। और संचालन किया शायर-कवि अमित चितवन ने। कवि सम्मेलन में सीहौर के दिनेश याज्ञिक,भोपाल की संगीता वर्मा तथा हाथरस की मीरा दीक्षित,ग्वालियर से अमित चितवन तथा दिल्ली के पंडित सुरेश नीरव ने अपने सरस कविता पाठ से श्रोताओं को कविता की फुहारों में चार घंटे तक भिगोए रखा। भांडेर के श्रोताओं ने इसे बहुत दिनों बाद हुआ एक अच्छा कविसम्मेलन निरूपित किया।
 

No comments: