Search This Blog

Sunday, August 11, 2013

सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति की काव्य संध्या



सरस काव्य संध्या
------------------------
सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति के तत्वावधान में स्वाधीनता दिवस के संदर्भ में कल ग्यारह अगस्त को एक सरस काव्य-संध्या का आयोजन लोकप्रिय कवि अरुण सागर के निवास स्थान पर किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता लब्ध-प्रतिश्ठ साहित्यकार पंडित सुरेश नीरव ने तथा संचालन कविवर अशोक मधुप ने किया। इस कविगोष्ठी में सर्वश्री पंडित सुरेश नीरव,राकेश पांडेय,अरुण सागर,राजमणि,डॉक्टर अशोक मधुप,आदिल रशीद,गोविंद गुलशन,मृगेन्द्र मकबूल,अरविंद पथिक,चंद्रभानु मिश्र,महेश द्विवेदी,पूनम माटिया,बाबा कानपुरी, शिवकुमारबिलग्रामी, राहुल उपाध्याय तथा रजनीकांत राजू समेत सोलह कवियों ने अपनी श्रेष्ठतम कविताएं पढ़ीं। लगभग तीन घंटे चली इस सरस काव्य संध्या में समकालीन साहित्य की लगभग सभी विधाओं का प्रतिनिधित्व हुआ। कविता की दृष्टि से इस काव्य संध्या को निश्चित ही एक महत्वपूर्ण और सार्थक काव्य संध्या कहा जा सकता है।
(विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार करें)

No comments: