जयलोकमंगल के सभी साथियों को दीपावली के शुभ अवसर पर अनेक शुभकामनाएं। पिछले दिनों कुछ ज्यादी ही अस्वस्थ्य हो गया था, आप सभी की दुआओं से वापस लौट आया हूं..दीवाली मनाने के लिए। राष्ट्रीय प्रसारण के लिए श्री अरविंद पथिक ने मेरा लंबा साक्षात्कार लिया,उन्हें भी मैं अपने आभार व्यक्त करता हूं। पंडित सुरेश नीरव और जयलोकमंगल परिवार के सभी सदस्यों के लिए मेरी शुभेच्छाएं..
विपिन चतुर्वेदी

No comments:
Post a Comment