हास्यकवि अशोक शर्मा बने जयलोकमंगल के नए सदस्य।
काव्यमंच के लोकप्रियकवि ,हाथरस निवासी अशोक शर्मा पिछले पच्चीस साल से कविसम्मेलनों में आग्रहपूर्वक सुने जानेवाले कवि हैं। इनकी लोकप्रिय कविता बफे का डिनर इनकी सिग्नेचर ट्यून है। पोटो में भी ये बुपे का डिनर उड़ा रहे हैं.ये बात और है कि ये बुफे डिनर उड़ाते रह गए और कोई इनकी कविता को ही ले उड़ा। ये हादयों का शहर है,भैया।खैर हम उनका स्वागत करते हैं,अपने ब्लाग में।---------------------------------------------------------------------------------------------

No comments:
Post a Comment